Skip to content
Navonmesh 2024

नवोन्मेष 2024 कार्यक्रम 22 दिसम्बर, 2024

Navonmesh 2024

10:15 प्रदर्शनी उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलन

महामहिम राज्यपाल, राजस्थान

माननीय श्री हरिभाऊ किशनराव बागडे जी

महामहिम राज्यपाल, राजस्थान

प्रथम सत्र 10:50 से 12:15 तक

सक्सेस मंत्र @सनातन

संचालन: श्री महेंद्र कुमार जी (लेखक)

श्री कपिल मिश्रा जी

राजनीतिज्ञ, विचारक एवं लेखक<br />

राजनीतिज्ञ, विचारक एवं लेखक

वक्ता

श्री कपिल मिश्रा प्रख्यात वक्ता है,आप हिंदुत्व की प्रखर आवाज बनकर उभरे युवा राजनेता है। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष से इतर भी हिंदू इकोसिस्टम टीम का गठन कर अपनी एक अलग और विशिष्ट पहचान बनाई है।
दिल्ली की छठी विधानसभा के सदस्य रहे और सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे श्री मिश्रा भ्रष्टाचार के विरुद्ध सशक्त आवाज बनकर लोगों के बीच लोकप्रिय हुए।

आपने दिल्ली दंगों में पीड़ित हिंदू समाज का संबल बनकर उनकी न केवल आवाज को मुखर किया बल्कि अपनी टीम के साथ मिलकर उनके पुनर्वास और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी काम किया है।

आपने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में भी काम किया है।

श्री राजवीर सिंह चलकोई

विख्यात शिक्षक

विख्यात शिक्षक

वक्ता

श्री राजवीर सिंह चलकोई युवाओं के बीच लब्ध प्रतिष्ठित नाम है।

पेशे से शिक्षक राजवीर सर अपनी कहानियों किस्सो से हिस्ट्री जैसे कठिन सब्जेक्ट को बहुत ही आसान बनाकर विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं जिससे हिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट में भी विद्यार्थियों की रुचि बढ़ती है।

आप अपनी कला और संस्कृति से बहुत ही गहरा लगाव रखते हैं, आप राजस्थानी भाषा के संरक्षण के लिए प्रयासरत मायड़ भाषा रो हेलो समिति के अध्यक्ष हैं।

द्वितीय सत्र 12:30 से 2:00 तक

नारायणी @सनातन

संचालन: डॉ संगीता प्रणवेंद्र (प्रोफेसर, आईआईएमसी)

श्रीमती शैफाली वैद्य जी

लेखिका

लेखिका

वक्ता

श्रीमती शैफाली वैद्य जी स्वतंत्र लेखिका, समाचार पत्र स्तंभकार और मीडिया व्यक्तित्व हैं। आप बहुभाषी लेखिका हैं, जो मराठी, अंग्रेजी, कोंकणी के साथ-साथ स्पेनिश में भी लिखती हैं। आप स्वराज्य पत्रिका, इंडियाफैक्ट्स और तरुण भारत की स्तंभकार हैं।

आप मराठी समाचार आउटलेट मीडिया विद्या के साथ एक सलाहकार संपादक के रूप में काम करती हैं। आपने फर्स्टपोस्ट, एबीपी ऑनलाइन, इंडियन एक्सप्रेस और न्यू इंडियन एक्सप्रेस में भी योगदान दिया है। आपका अपना वी-लॉग, शेफ़्स स्पेशल अंग्रेजी और मराठी दोनों में है।
आप एक ट्रैवल स्टार्ट-अप वांडरफर्स्ट के लिए विशिष्ट विरासत और टेक्सटाइल ट्रेल्स का भी नेतृत्व करती हैं।

आपके नो बिंदी नो बिज़नस कैंपेन से भारतीयता और सनातन विरोधी मानसिकता वाली विज्ञापन कंपनियों को बैक फूट पर आना पड़ा।

रुबिका लियाकत जी

न्यूज एंकर

न्यूज एंकर

वक्ता

रुबिका लियाकत जी का जन्म 18 अप्रैल 1983 को उदयपुर, राजस्थान में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा उदयपुर के सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। रुबिका जी ने मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

2003 में, पत्रकारिता का अध्ययन करते हुए, उन्होंने न्यूज चैनल 24 के साथ 3 महीने की इंटर्नशिप की। वर्तमान में रुबिका लियाकत जी न्यूज 18 में कार्यरत है।

डॉ. अनामिका पुनिया जी जोधपुर

सहायक प्रोफेसर

सहायक प्रोफेसर

वक्ता

डॉ अनामिका पुनिया, वर्तमान में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के भूगोल विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है एवं विश्वविद्यालय के नवस्थापित भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र की निदेशिका भी है। डॉ पुनिया ने M.A. , M.Phil, Ph.D की उपाधि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्जित की है।

Sustainable Water Supply: A case study of Semi Arid areas of Rajasthan विषय पर डॉ पुनिया ने अपना शोध कार्य किया है। आपके 15 से अधिक शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है। आप विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगोष्ठियों में अपने शोध विषय प्रस्तुति है एवं सत्र की अध्यक्षता कर चुकी है। RGA द्वारा Young Geographer Award 2019 द्वारा आप सम्मानित हुई है।

राष्ट्रीय सेविका समिति एवं मरुधरा महिला मंच में आप जोधपुर प्रांत में महिला विमर्श विषय देख रही है।

तृतीय सत्र 2:30 से 3:45 तक

सनातन @2047

संचालन: श्री शिव शंकर शर्मा जी (लेखक)

स्वामी दीपांकर जी

आध्यात्मिक गुरु

आध्यात्मिक गुरु

वक्ता

स्वामी दीपांकर जी आध्यात्मिक गुरु और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए पहचाने जाते है।

बाल्यकाल से ही सिद्ध गुरुओं की स्नेह छांव में पले बढ़े स्वामी जी ने ध्यान योग में एक नए सरल आईमेडिटेट” – “दीपंकर ध्यान सूत्र को समाज के सामने प्रस्तुत किया।

आपका नो टू नॉइस कैंपेन पर्यावरण को ध्वनि प्रदूषण से बचाने के लिए कारगर माध्यम बन रहा है तो 365 दिन की भिक्षा यात्रा जातियों में बंटे हिंदू समाज को “प्रथम राष्ट्र,नो कास्ट” के भाव से जोड़ने का काम कर रहा है।

आपकी भिक्षा यात्रा के सार्थक और सकारात्मक परिणाम आ रहे है।

श्री अश्विनी कुमार उपाध्याय जी

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजनीतिज्ञ

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजनीतिज्ञ

वक्ता

श्री अश्विनी कुमार उपाध्याय सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।

आपने वर्शिप एक्ट, सीएए, एन आर सी, तथा वक्फ बोर्ड, जनसंख्या नियंत्रण
के लिए कानून बनाने जैसे गंभीर मुद्दों पर न्यायालय में याचिका दायर कर रखी हैं।

आपको जनहित याचिकाएँ (PIL) दायर करने के लिए जाना जाता है।

हिंदू समाज को कानून के माध्यम से अधिकार मिले और वे अपने अधिकारों के प्रति सजग हो इसके लिए आप संकल्पबद्ध हैं।

श्री गुरु प्रकाश पासवान जी

दलित चिंतक

दलित चिंतक

वक्ता

श्री गुरु प्रकाश पासवान शिक्षाविद और राजनीतीज्ञ है ।

आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और पटना विश्वविद्यालय में कानून के सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।
आप दलित मुद्दों पर अपनी वकालत के लिए जाने जाते हैं, आपने दलित भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल में योगदान दिया है, जो हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है।

आप द इंडियन एक्सप्रेस और द प्रिंट जैसे प्रकाशनों में दलित मामलों पर विस्तार से लिखा है।

आपने मेकर्स ऑफ मॉडर्न दलित हिस्ट्री नामक पुस्तक का सह-लेखन किया है, जो प्रमुख दलित नेताओं के योगदान के बारे में है । आप अक्सर सामाजिक न्याय, दलित सशक्तिकरण और भारतीय इतिहास और संस्कृति में दलितों की भूमिका से संबंधित विषयों पर बोलते हैं, इन विषयों को हिंदुत्व के व्यापक आख्यान से जोड़ते हैं। आपका काम ऐतिहासिक और समकालीन दोनों संदर्भों में दलितों के समावेश के महत्व पर जोर देता है।

चतुर्थ सत्र 4:00

भारत - द ग्लोबल लीडर @2047

संचालन: श्री प्रताप राव जी (वरिष्ठ पत्रकार)

श्री राम माधव जी

सामाजिक नेता एवं लेखक

सामाजिक नेता एवं लेखक

वक्ता

राम माधव एक भारतीय राजनीतिज्ञ, सामाजिक नेता, लेखक और विचारक हैं। डॉ. माधव नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक इंडिया फाउंडेशन (आईएफ) के अध्यक्ष हैं। इंडिया फाउंडेशन के अस्तित्व के एक दशक से भी ज़्यादा समय में, डॉ. माधव प्रमुख वार्षिक वैश्विक और राष्ट्रीय बहुपक्षीय पहलों जैसे कि हिंद महासागर सम्मेलन, धर्म-धम्म सम्मेलन, आसियान-भारत युवा शिखर सम्मेलन और आतंकवाद विरोधी सम्मेलन के क्यूरेटर रहे हैं, जिसमें राष्ट्र प्रमुखों और सरकारों के नेताओं के अलावा शिक्षाविदों, विद्वानों और जनहितैषी व्यक्तियों को शामिल किया जाता है। हाल ही में, डॉ. माधव ने जी20 के हिस्से के रूप में धर्म-20 फोरम (आर20) के विचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इससे पहले, डॉ. माधव ने 2014-20 के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में कार्य किया है, जिसमें जम्मू और कश्मीर, असम और भारत के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के राजनीतिक मामलों को संभालने की जिम्मेदारी थी।

प्रसिद्ध लेखक और विचारक डॉ. माधव ने अंग्रेजी और तेलुगु में कई किताबें लिखी हैं, जिनमें “द इंडियन रियलिटी”; “पार्टीशन फ्रीडम”; “द हिंदुत्व प्रतिमान – इंटीग्रल ह्यूमैनिज्म एंड द क्वेस्ट फॉर ए नॉन-वेस्टर्न वर्ल्डव्यू”; “बिकॉज इंडिया कम्स फर्स्ट: रिफ्लेक्शंस ऑन नेशनलिज्म, आइडेंटिटी एंड कल्चर” और “अनईजी नेबर्स: इंडिया एंड चाइना आफ्टर 50 इयर्स ऑफ द वॉर” शामिल हैं। वे द इंडियन एक्सप्रेस, द हिंदुस्तान टाइम्स और ओपन मैगज़ीन जैसे प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से योगदान देते हैं। वे प्रज्ञा भारती द्वारा प्रकाशित अंग्रेजी मासिक पत्रिका भारतीय प्रज्ञा के संपादक और तेलुगु साप्ताहिक पत्रिका जागृति के सह-संपादक रह चुके हैं।

रणनीतिक चिंतन, राजनीतिक दर्शन और भारत की विदेश नीति के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए व्यापक रूप से जाने जाने वाले डॉ. माधव ने व्यापक रूप से यात्रा की है और रूस में वल्दाई चर्चा क्लब, इंडोनेशिया में आर20 फोरम, सिंगापुर में शांगरी-ला वार्ता, कनाडा में हैलिफैक्स सुरक्षा फोरम, रूस में सोची यूरेशियन एकीकरण फोरम, चीन में ब्रिक्स राजनीतिक फोरम और थाईलैंड में विश्व शांति सम्मेलन जैसे मंचों को संबोधित किया है।

आप सविनय आमंत्रित है।

Navonmesh 2024
Navonmesh 2024

Registration Form

रजिस्टर करने के लिए
बटन पर क्लिक करें

नवोन्मेष 2024 के कार्यक्रम में कोई सवाल या विषय जो आप चाहते हैं कि जिक्र/चर्चा किया जाना चाहिए ?