नवोन्मेष के बारे में
भारत की गौरवमयी सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने के लिए नवोन्मेष फाउंडेशन द्वारा आगामी 22 दिसम्बर 2024 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में "नवोन्मेष विक्रम संवत २०८१" का भव्य आयोजन किया गया। अनेक विषयों के जाने-माने विद्वान इतिहास व वर्तमान की गहरी समझ रखने वाले प्रसिद्ध संत, सैनिक, लेखक,चिन्तक एवं विचारक भविष्य की रूपरेखा पर विभिन्न सत्र में सनातन @2047 को लक्ष्य कर अपने विचार रखे।