

डॉ. सुधांशु त्रिवेदी
आपने इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद यांत्रिक इंजीनियरिंग से पीएचडी किया। आप वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा के सदस्य हैं। आपकी पहचान विचारक, विष्लेशक और राजनीतिक सलाहकार के तौर पर होती है। आप देश की राष्ट्रीय नीति, राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों और विषेश रुप से सनातन संस्कृति के वैचारिक पहलुओं पर बेबाकी से राय रखते हैं। अक्टूबर 2019 में डॉ त्रिवेदी राज्यसभा सीट के लिये उत्तर प्रदेश से निर्विरोध निर्वाचित घोशित हुए। वर्ष 2014 के आम चुनाव में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका बताई जाती है। आप सबसे कम उम्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार बने थे। आपको 35 वर्श की उम्र में ही राष्ट्रीय राजनैतिक दल के अध्यक्ष का राजनैतिक सलाहकार बनाया गया था।

श्री आनंद रंगनाथन
आपने सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से रसायन विज्ञान में B.Sc. (Hon.) किया, फिर प्राकृतिक विज्ञान B.A. (Tripos) M.A. व डॉक्टर P.Hd की उपाधी Cambridge, UK से प्राप्त की। आपने जेनेटिक इंजीनियरिंग एवं बायोटेक्नोलॉजी में रिसर्च साइंटिस्ट के रुप में 16 वर्श तक कार्य किया है। आपने JNU मे आणविक चिकित्सा के प्रोफेसर के रुप में सेवाएँ दी हैं। आपके कई शोध पत्र अनेकों प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हुए है। आपकी आगामी पुस्तक भारत के विस्मृत वैज्ञानिकों पर है।
प्रकाशन:- द लैंड ऑफ द विल्टेड रोज (रुपा-2012); प्यार और सम्मान के लिए (ब्लूम्सबरी – 2015); द रैट ईटर (ब्लूम्सबरी -2019); सूफले (पेंगुइन-2023)

नूपुर जे. शर्मा
आप लेखिका हैं, व ऑपइंडिया में एक स्तंभकार, पत्रकार और संपादक हैं । आपने ‘‘दिल्ली एंटी-हिंदू दंगा 2020’’ पुस्तक लिखी है। जिसमें आपने बताया है कि दिल्ली दंगा PFI और वामपंथीयों की मिली जुली साजिश थी। जिसका अपराधी हिंदू समाज को बनाये जाने का सुनियोजित षड़यंत्र था। पूर्व में आपकी सत्यान्वेषी और निर्भीक रिपोर्टिंग से घबराकर पश्चिम बंगाल सरकार ने आपके खिलाफ 4 FIR दर्ज कर आपका उत्पीड़न किया । पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने 9 दिसम्बर 2021 को ऑपइंडिया की प्रधान संपादक नूपुर जे. शर्मा के खिलाफ सभी 4 FIR वापस लेने का आदेश दिया। इस आदेश के साथ सुप्रीम कोर्ट ने विचारों की असहमति और उसके प्रति सहनशीलता के कम होते स्तर को लेकर चिंता भी व्यक्त की ।
प्रकाशन:- दिल्ली एंटी-हिंदू दंगा 2020



