Skip to content

गौरवशाली, वैभवशाली भारत को पुनर्स्थापित करने के लिए 'नवोन्मेष' की स्थापना की गयी।

हमारे बारे में

सनातन संस्कृति इस पृथ्वी की सबसे पुरातन जीवित मानव संस्कृति है। अनेकों शताब्दियों के संचित ज्ञान के कारण भूतकाल में यह पूरे विश्व को मार्गदर्शन प्रदान करती रही है।

“वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना से ओतप्रोत “कृण्वन्तो विश्वमार्यम्” की वेदवाणी के कारण भारत विश्वगुरु कहलाता था। अपने विशद वैज्ञानिक शोधों के कारण अत्यंत समृद्ध होने से इसे सोने की चिड़िया कहा जाता था। इस संस्कृति की वह बातें जो इसे महान बनाती थी कालक्रम के प्रभाव से वह शीतनिद्रा में चली गई अर्थात् उन्हें भुला दिया गया है।

अब इसका दुष्प्रभाव मानव समाज पर दिखने लगा है, अविवेकी और ईर्ष्यालु स्वभाव के कारण मानव समाज में परिवार से लेकर विश्व समुदाय तक विघटन दिखाई पड़ता है। अनेकों विनाशकारी हथियारों का निरंतर निर्माण हो रहा है जो पृथ्वी का विनाश करने में सक्षम है। ऐसे विषैले वातावरण को समाप्त करने के लिए विश्व समुदाय को सनातन संस्कृति के “नवोन्मेष” अर्थात् पुनर्जागरण की आवश्यकता है। इस उ‌द्देश्य की प्राप्ति के लिए नवोन्मेष फाउंडेशन की स्थापना की गई है।

हम “वयं राष्ट्रे जागृयाम” की भावना से कार्य करते हैं।

About us

Sanatan culture is the oldest living human culture on this earth. Due to the knowledge accumulated over many centuries, it has been providing guidance to the whole world in the past.

India was called the world teacher due to the Vedic saying of “Krinvanto Vishwamaryam” imbued with the spirit of “Vasudhaiva Kutumbakam”. It was called the golden bird due to its vast scientific research and being very prosperous. The things of this culture which made it great have gone into hibernation with the passage of time, that is, they have been forgotten.

Now its ill effects have started appearing on human society, due to irrational and jealous nature, disintegration is seen in human society from family to world community. Many destructive weapons are being continuously manufactured which are capable of destroying the earth. To end such a toxic environment, the world community needs “innovation” i.e. renaissance of Sanatan culture. To achieve this objective, the Navonmesh Foundation has been established.

 We work with the spirit of  “Vaayam Rashtrae Jagriyam”

About Us